Skip to main content
नक्सल विरोधी अभियान में कांकेर पुलिस को मिली महत्वपूर्ण सफलता।
पुलिस.नक्सली मुठभेड़ में 02 वर्दीधारी पुरूष नक्सलियों का शव एवं 01 नग इंसास रायफलए 01 नग भरमार रायफल बरामद।
फर्जी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक कांकेर श्री दिव्यांग पटेल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री, अविनाश ठाकुर एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री मोहसिन खान के पर्यवेक्षण में थाना कांकेर पुलिस ने कांकेर न्यायालय में फर्जी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी गणो को गिरफ्तार किया है मामले का विवरण इस प्रकार है कि प्रशासनिक अधिकारी न्यायालय कांकेर द्वारा थाना कांकेर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि संदेही विनय नेताम पिता गोपाल नेताम निवासी चनियागांव जिला कोंडागांव ने न्यायलय में नियुक्ति हेतु ट्रांसफर लेटर लेकर दिनांक 21/09/2023 को उपस्थित हुआ था संदेही से उक्त नियुक्ति पत्र के

पुलिस अधीक्षक कांकेर द्वारा अतिसंवेदनशील नक्सल प्रभावित थाना कोयलीबेड़ा क्षेत्र का भ्रमण एवं निरीक्षण


*पुलिस अधीक्षक कांकेर द्वारा अतिसंवेदनशील नक्सल प्रभावित थाना कोयलीबेड़ा क्षेत्र का भ्रमण एवं निरीक्षण
*लगातार बारिश से इस दुर्गम क्षेत्र के क्षतिग्रस्त पुल.पुलिया का स्वंय उपस्थित रहकर कराये मरम्मत
*क्षेत्र के आम नागरिकए स्कूली छात्र.छात्राओं से हुये रूबरू 
*थाना/कैम्प में तैनात डीआरजी, बस्तर फाईटर्स, बीएसएफ के जवानों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुनकर तत्काल समाधान कर बेहतर नक्सल ऑपरेशन हेतु प्रोत्साहित किये।

हत्या के प्रयास के मुख्य आरोपी को गिर0 करने में चारामा पुलिस को मिला सफलता लखनपुरी मेला में घटना करने के बाद ढेड साल से था फरार

श्रीमान दिव्यांग पटेल (भा0पु0से0) पुलिस अधीक्षक महोदय कांकेर के विशेष निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमान् अविनाश ठाकुर श्रीमान् मोहसिन खान एसडीओपीए कांकेर के मार्गदर्शन में थाना चारामा पुलिस को हत्या के प्रयास के मुख्य आरोपी को गिर0 करने में चारामा पुलिस को मिला सफलता लखनपुरी मेला में घटना करने के बाद ढेड साल से था फरार मामले में थाना के अपराध क्रमांक 189/2021 धारा 307,294, 323, 34 भादंवि के प्रकरण में प्रार्थी खिलेश्वर साहू पिता किर्तन साहू उम्र 21 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 10 सोसायटी पारा चारामा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनांक 26-12-2021 को छोटा भाई टिकेश्वर साहू ग्राम लख

बीएड की फर्जी डिग्री से  प्रधनाध्यापक संविदा पद में पद के चयन सूची में शामिल हुए आरोपी एवं फर्जी डिग्री उपलब्ध कराने वाले आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक कांकेर श्री दिव्यांग पटेल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश ठाकुर एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री मोहसिन खान के पर्यवेक्षण में थाना कांकेर पुलिस ने बीएड की फर्जी डिग्री से  प्रधनाध्यापक संविदा पद में पद के चयन सूची में शामिल हुए आरोपी एवं फर्जी डिग्री उपलब्ध कराने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया हैए मामले का विवरण इस प्रकार है कि उत्कृष्ट विद्यालय संचालन समिति जिला कांकेर से प्रधानाध्यापक संविदा पद नियुक्ति हेतु दिसंबर 2022 में विज्ञापन प्रकाशित हुआ था।जिसमें आरोपी दिव्याकांत केसरी निवासी अन्नपूर्णापारा कांकेर ने प्रधानाध्यापक संविदा  के पद पर नियुक्ति

मोटर साईकिल चोरी तथा खरीदी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपी
1- राजु पाल पिता जतिन पाल उम्र 25 वर्ष निवासी पीवी 78 थाना बांदे
2- देवाशीष तरफदार पिता गोलक तरफदार उम्र 20 वर्ष निवासी पीवी 78 जनकपुर थाना बांदे 


 जप्त सामग्री

स्वच्छ एवं सौंदर्य, प्राकृतिक हरियाली का वातावरण निर्मित करने बस्तर संभाग में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्ष न में चलाये गये, वृक्षारोपण त्यौहार "पोदला उरस्कना-2023’’

स्वच्छ एवं सौंदर्य, प्राकृतिक हरियाली का वातावरण निर्मित करने बस्तर संभाग में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्ष न में चलाये गये, वृक्षारोपण त्यौहार "पोदला उरस्कना-2023’’ का शुभारंभ दिनांक 28.07.2023 को हरेली पर्व स े किया गया था। वृक्षारोपण  त्यौहार दिना क 28.07.2023 से 09.08.2023 तक आयोंजन किया गया। इस अवसर पर जिला काकेर मुख्यालय एवं पुलिस अनुविभाग/थाना/चैकी/कैम्पो/स्कूल/ अस्पताल क्षेत्र में फल/छायादार पौधों का वृक्षारोपण  कर स्वच्छ एवं सा ैंदर्य, प्राकृतिक हरियाली का वातावरण बनाने के साथ-साथ प्रकृति से जुड़े रहने का संदेष देकर वृक्षारोपण किया गया। व

जिला कांकेर में ईनामी नक्सली ने किया आत्मसमर्पण।

जिला कांकेर में ईनामी नक्सली ने किया आत्मसमर्पण।
नक्सली बरगढ़,बलांगीर,महासमुन्द डिवीजन अंतर्गत महासमुन्द पीपीसीएम के रूप में था सक्रिय।
छ.ग. शासन की "पुनर्वास नीति" प्रभावित होकर किया आत्मसमर्पण।नक्सली पर 05 लाख रूपये का हैए घोषित ईनाम।’
आत्मसमर्पित नक्सली को पुनर्वास नीति के तहत 25 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि प्रदाय किया गया। 
           

ग्राम रावस और आस.पास के अंदरूनी क्षेत्र में सामुदायिक पुलिसिंग का आयोजन।

* ग्राम रावस और आस.पास के अंदरूनी क्षेत्र में सामुदायिक पुलिसिंग का आयोजन।
* "पोदला उरस्कना-2023" त्यौहार के तहत् कांकेर पुलिस एवं ग्रामीणों द्वारा वृक्षारोपण किया गया।
+ युवक/युवतियाँए स्कुली बच्चों को खेल सामग्री वितरण।