
*ग्राम कुम्हानखार में सूने मकान से चोरी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार*
पुलिस अधीक्षक कांकेर श्री दिव्यांग पटेल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री मोहसिन खान के पर्यवेक्षण में थाना कांकेर पुलिस ने ग्राम कुम्हानखार में सूने मकान से चोरी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है मामले का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थीया तामेश्वरी सोरी पति गोविंद सोरी उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम कुम्हानखार ने दिनांक 26-07-2023 को थाना कांकेर में रिपोर्ट दर्ज कराया था की वह दिनांक 25-07-2023 को प्रातः 08:00 बजे अपने घर में ताला बंद कर खेत में धान बुआई के लिए खेत गई थी शाम करीबन 05:00 बजे घर वापस आकर देखी तो मकान का छानी को तोड़ कर मकान में प्रवेश कर घर के अंदर आलमारी में रखा सोने चांदी के गहने एवं नगदी रकम 2000 तथा मोबाईल फोन को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है प्रार्थीया की रिपोर्ट पर थाना कांकेर में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान घटनास्थल पर लोगों से पूछताछ में जानकारी प्राप्त हुई की ग्राम के कुम्हानखार के निवासी ओम कालेश्वर जैन एवं गोकुल उर्फ गोलू पटेल दोनों एक साथ प्रार्थिया के सूने मकान के आसपास संदिग्ध अवस्था में घूमते देखे गए थे उक्त आधार पर थाना कांकेर पुलिस ने दोनों संदिग्धों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया आरोपियों ने अपराध घटित करना स्वीकार किया दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने सूने मकान में चोरी कर चोरी के जेवर एवं मोबाइल को नदी के पास जमीन में गड़ा कर रखा हैए आरोपियों की निशानदेही पर चोरी के समस्त जेवरात एवं मोबाइल फोन बरामद किया गया है आरोपी ओम कालेश्वर जैन पिता रामचंद जैन उम्र 27 वर्ष गोकुल उर्फ गोलू पटेल पिता फूलचंद पटेल उम्र 35 वर्ष दोनो निवासी कुम्हाखान को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
- Log in to post comments