
ग्राम रावस और आस.पास के अंदरूनी क्षेत्र में सामुदायिक पुलिसिंग का आयोजन।
* ग्राम रावस और आस.पास के अंदरूनी क्षेत्र में सामुदायिक पुलिसिंग का आयोजन।
* "पोदला उरस्कना-2023" त्यौहार के तहत् कांकेर पुलिस एवं ग्रामीणों द्वारा वृक्षारोपण किया गया।
+ युवक/युवतियाँए स्कुली बच्चों को खेल सामग्री वितरण।
आज दिनांक 31.07.2023 को श्री दिव्यांग पटेल (भा0पु0से0) पुलिस अधीक्षक कांकेर द्वारा पुलिस अनुविभाग कांकेर के अतिसंवेदनषील नक्सल प्रभावित क्षेत्र के ग्राम रावस और उसके अश्रित ग्राम निसानहर्रा, आमापानी, पर्रेदोड़ा के अंदरूनी क्षेत्र में सामुदायिक पुलिसिंग का आयोजन किया गया। सामुदायिक पुलिसिंग के कार्यकम्र में आस.पास के क्षेत्र के महत्वपूर्ण जनप्रतिनिधियों, गांयता, पटेल, गणमान्य नागरिक, युवक/युवतियाँए स्कुली बच्चे सम्मिलित हुये। इस दौरान युवाओं से बातचीत कर उन्हें अध्यापन हेतु एवं पुलिस भर्ती में सम्मिलित होने हेतु प्रोत्साहित किया। बच्चों एवं युवाओं को खेल सामग्री का वितरण किया और ग्रामिणों के समस्याओं को सुना और त्वरित निवारण का आष्वासान दिया । इस दौरान फलदार एवं छायादार पौधों का वृक्षारोपण कर स्वच्छ एवं सौंदर्य का वातावरण बनाने के साथ.साथ प्रकृति से जुड़े रहने का संदेष देकर वृक्षारोपण त्यौहार "पोदला उरस्कना-2023" भी मनाया गया। इस अवसर पर श्री अविनाष ठाकुर अति.पुलिस अधीक्षक कांकेर, रक्षित निरीक्ष मोहसिन खान, थाना प्रभारी कांकेर शरद दुबे एवं अन्य पुलिस स्टॉफ उपस्थित रहे।
- Log in to post comments