
जमीन विवाद को लेकर अपने चचेरे भाई का हत्या कर फरार आरोपियों को 24 घण्टे के भीतर किया गया गिरफ्तार
जमीन विवाद को लेकर अपने चचेरे भाई का हत्या कर फरार आरोपियों को 24 घण्टे के भीतर किया गया गिरफ्तार
दिनांक 27.07.2023 को प्रार्थी सगराम मातलाम पिता स्व.श्री सालिक राम मातलाम उम्र 28 वर्ष जाति गोंड़ साकिन पटेलपारा पोड़गांव थाना अंतागढ़ ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 27.07.2023 को प्रातः 07.00 बजे अपने लाड़ी डोंगरीपारा पोड़गांव में मुर्गियों को ढिलने के लिए गया था जहां मेरे बड़ा भैया महेश मातलाम प्रत्येक रात की तरह दिनांक 26.07.2023 को भी रात में सोता था, जाकर देखा तो महेश भैया पट अवस्था में सोया था जिसे हिला डुलाकर देखा नहीं उठे तब मैंने पड़ोसी दयाराम मातलाम को बुलाया और हम दोनों बड़े भाई महेश मातलाम को हिला डुलाकर देखे जो नहीं उठे उसका मृत्यु हो गया था। बड़ा भाई महेश मातलाम के सीने व गले में खरोच चोट जैसे निशान तथा मच्छरदानी में खून का निशान था ऐस लग रहा था कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा महेश मातलाम का गला घोंटकर हत्या किय आरोपिया के विरूद्ध अपराध क्रमांक 38/2023 धारा 302, 120बी भादवि. कायम कर विवेचना में लिया गया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दिव्याग पटेल के आदेशानुसार, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतागढ़, श्री खोमन सिन्हा, एसडीओपी अंतागढ़ श्री अमर सिदार के दिशा-निर्देश मंे थाना प्रभारी निरीक्षक रोशन कौशिक के नेतृत्व में टीम का गठन कर प्रकरण के फरार आरोपी की पतासाजी हेतु ग्राम पटेलपारा पोड़गांव रवाना किया गया। जो सदिग्धों से पूछताछ करने पर मामला सामने आया कि मृतक महेश राम मातलाम चचेरे भाई चमार सिंह मातलाम एवं गोकुल मातलाम द्वारा जमीन विवाद को लेकर महेश राम मातलाम का गला घोटकर हत्या करना स्वीकार करने से आरोपीगणों (01) चमार सिह मातलाम पिता स्व.श्री रति राम मातलाम उम्र 28 वर्ष, (02) गोकुल मातलाम पिता स्व.श्री रतिराम मातलाम उम्र 25 वर्ष साकिनान पटेलपारा पोड़गांव थाना अंतागढ़ जिला कांकेर को दिनांक 28.07.2023 को क्रमशः 12.30, 12.35 बजे गिरफ्तार किया गया। जिसे माननीय न्यायालय भानुप्रतापपुर पेश की जाती है।
- Log in to post comments