
मोटर साईकिल चोरी तथा खरीदी करने वाले आरोपी गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपी
1- राजु पाल पिता जतिन पाल उम्र 25 वर्ष निवासी पीवी 78 थाना बांदे
2- देवाशीष तरफदार पिता गोलक तरफदार उम्र 20 वर्ष निवासी पीवी 78 जनकपुर थाना बांदे
जप्त सामग्री
1- 03 नग मोटर साइकिल कीमती 2,10,000
2- 01 नग मोबाईल
श्रीमान पुलिस अधीक्षक कांकेर श्री दिव्यांग पटेल सर ;आईपीएसद्ध के कुशल मार्गदर्शन में एवम् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पखांजूर श्री प्रशांत शुक्ला, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पखांजूर श्री रवि कुजुर सर के पर्यवेक्षण में दिनांक 16.08.23 को थाना पखांजूर के अपराध क्रमांक 138/2023 धाराद 379 - इस्तगासा क्रमांक 01/23 धारा 379 IPC 41(1)(4) CRPC में मोटर साईकिल चोरी तथा खरीदी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता मिली है जिसके कब्जे से तीन नग मोटर साइकिल जिसकी कीमत 2ए10ए000ध् आंकी गई है व 01नग मोबाइल पखांजूर पुलिस ने जप्त किया है
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 15ध्8ध्23 को प्रार्थी किशोर मंडल पिता स्वर्गीय श्री परशुराम मंडल निवासी पीवी 39 में थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 07-08-2023 के रात्रि 10रू00 बजे से दिनांक 08-08-2023के 6रू00 बजे के मध्य उनके घर आंगन में रखे मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 19 BG 9224 कीमती करीबन 70000 रुपए को कोई अज्ञात चोर चोरी के ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना पखांजूर में अपराध क्रमांक 138/23 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि पूर्व में डकैती के मामले में जेल गए राजू पाल निवासी पीवी 78 जनकपुर थाना बांदे द्वारा पीवी 43 में मोटर साइकिल बेचने ग्राहक की तलाश में घूम रहा है कि सूचना पर पीवी 43 जाकर राजू पाल को घेराबंदी कर अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर उक्त मोटरसाइकिल को घटना दिनांक को चोरी कर देवाशीष नामक व्यक्ति को बेचना बताने पर देवाशीष के कब्जे से उक्त चोरी का मोटरसाइकिल जप्त किया गया तथा आरोपी राजू पाल को पूछताछ करने पर दो नग अन्य मोटरसाइकिल को महाराष्ट्र पेंडरी व भानुप्रतापपुर तरफ से चोरी कर रखना बताने पर दोनों मोटरसाइकिल को आरोपी के कब्जे से जप्त कर धारा 379 IPC 41(1)(4) का इस्तगासा पृथक से तैयार कर मामले में धारा 411, 34 IPC जोड़ने उपरांत दोनों आरोपीगण का विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है
- Log in to post comments