Skip to main content

Martyrs

जिला पुलिस बल कांकेर के शहीद जवान

श्री बृजलाल केमरो का जन्म 10.03.1964 को हुआ था। इन्होने 05वीं प्रा0 शाला तालाकुर्रा 08वीं पूर्व मा0 शाला तालाकुर्रा 11वी शा0उ0 माा0वि0 कोरर में प्राप्त कर पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर भर्ती हुये थे। थाना आमाबेड़ा में तैनाती के दौरान दिनांक 26.03.2003 को बाजार प्रबंध ड्यूटी दौरान नक्सलियों द्वारा धारदार हथियार से हमला करने से शहीद हो गयें । अपने पीछे श्रीमती ललिता केमरो (पत्नि) व  कु. प्रियंका केमरो (पुत्री), कु. पिंकी केमरो (पुत्री), कु. कंचन केमरो (पुत्री), कु. तेजस्वी केमरो (पुत्री) को छोड़ गये।
श्री अशोक पोटाई का जन्म 11.11.1965 को हुआ था। इन्होने 05वीं गढ़पिछवाड़ी स्कूल एवं 06वीं से 12वीं तक शास. नरहरदेव हाई स्कुल कांकेर में प्राप्त कर पुलिस विभाग में आरक्षक के पद भर्ती हुये थे। थाना आमाबेड़ा तैनाती के दौरान दिनांक 07.02.2007 का ग्राम अर्रा एंव कोरनहूर के मध्य जंगल टेकरी मे नक्सलियों द्वारा हत्या करने की नियत से पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध फायरिंग एवं बम विस्फोट किया गया। नक्सलियों की गोली लगने से मौके पर शहीद हो गये। अपने पीछे श्रीमती जैना पोटाई (पत्नि) व लोकेश पोटाई (पुत्र), तनूजा पोटाई (पुत्री) को छोड़ गये
श्री नजीर बक्स का जन्म दिनांक 02.12.1949 को में हुआ था। इन्होने 01लीं से 08वीं तक प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला डोंगरगढ़ में हुआ बाद हाईस्कूल की षिक्षा 11वीं तक महात्मा गांधी हाईस्कुल जिला दुर्ग में प्राप्त किये। षिक्षा उपरांत पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर भर्ती होकर प्र.आर. एवं सहा. उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नती प्राप्त किये जिला कांकेर में पदस्थापना के दौरान दिनांक 26.04.2007 को नक्सलियों द्वारा भुस्की एवं मिचगांव मोड़ थाना दुर्गुकोन्दल के पास बम विस्फोट कर अंधाधुंध फायर किये जिसमें श्री नजीर बक्स शहादत को प्राप्त हुये। शहीद अपने पीछे परिवार जिसमें श्रीमति संजीदा बेगम (पत्नी) व नासीर बक्स (पुत्र), नसरीन बेगम (पुत्री), शाहीन बेगम )पुत्री), ताहिर बक्स (पुत्र) को छोड़ गये।
श्री लोकेष साहू पिता श्री थान सिंह साहू का जन्म दिनांक 27.07.1977 को में हुआ था। इन्होने 01लीं से 05वीं तक प्राथमिक शाला मोहला, माध्यमिक षिक्षा 08वीं पूर्व माध्यमिक शाला माहुर थाना गुण्डरदेही जिला दुर्ग में हुआ बाद हाईस्कूल की षिक्षा 12वीं तक उरला हाईस्कूल जिला रायपुर में प्राप्त किये। षिक्षा उपरांत पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर भर्ती होकर जिला कांकेर में पदस्थापना के दौरान दिनांक 26.04.2007 को नक्सलियों द्वारा भुस्की एवं मिचगांव मोड़ थाना दुर्गुकोन्दल के पास बम विस्फोट कर अंधाधुंध फायर किये जिसमें श्री लोकेष साहु शहादत को प्राप्त हुये। शहीद अपने पीछे परिवार जिसमें श्रीमति कविता साहु (पत्नी) व चन्दन साहु (पुत्र) को छोड़ गये।
श्री कमलेष कंवर पिता श्री दयाराम कंवर का जन्म दिनांक   28.10.1980 को हुआ था। इन्होने कक्षा 01लीं से 12वीं तक की षिक्षा प्रतिमा हाईस्कूल भोपाल में प्राप्त किये। षिक्षा उपरांत पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर भर्ती होकर जिला कांकेर में पदस्थापना के दौरान दिनांक 26.04.2007 को नक्सलियों द्वारा भुस्की एवं मिचगांव मोड़ थाना दुर्गुकोन्दल के पास बम विस्फोट कर अंधाधुंध फायर किये जिसमें श्री कमलेष कंवर शहादत को प्राप्त हुये।
श्री देवप्रसाद दर्रो पिता श्री झिटकुराम दर्रो का जन्म दिनांक 01.04.1975 को हुआ था। इन्होने 01लीं से 08वीं तक पूर्व माध्यमिक शाला भीरागांव, हाईस्कूल की षिक्षा कक्षा 10वी से 12वीं हाईस्कूल भीरागांव में हुआ बाद बीए की षिक्षा पी.जी. कॉलेज जिला कांकेर में प्रापत किये। षिक्षा उपरांत पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर भर्ती होकर जिला कांकेर में पदस्थापना के दौरान दिनांक 26.04.2007 को नक्सलियों द्वारा भुस्की एवं मिचगांव मोड़ थाना दुर्गुकोन्दल के पास बम विस्फोट कर अंधाधुंध फायर किये जिसमें श्री देवप्रसाद दर्रो शहादत को प्राप्त हुये। शहीद अपने पीछे परिवार जिसमें श्रीमति प्रेमलता दर्रो (पत्नी) व शुभम दर्रो पुत्र, षिवम दर्रो (पुत्र), कुमारी सेलिना दर्रो पुत्री को छोड़ गये।

श्री आशाराम दुग्गे का जन्म दिनांक 14.09.1954 को हुआ था। इन्होने कक्षा 01लीं से 08वीं तक पूर्व माध्यमिक शाला जबकसा जिला दुर्ग में प्राप्त किये। षिक्षा उपरांत पुलिस विभाग में एमटी आरक्षक के पद पर भर्ती होकर जिला कांकेर में पदस्थापना के दौरान दिनांक 26.04.2007 को नक्सलियों द्वारा भुस्की एवं मिचगांव मोड़ थाना दुर्गुकोन्दल के पास बम विस्फोट कर अंधाधुंध फायर किये जिसमें श्री आषाराम दुग्गे शहादत को प्राप्त हुये। शहीद अपने पीछे परिवार जिसमें श्रीमति बिजमा दुग्गे (पत्नी) व निर्दोष कुमार (पुत्र), साधना दुग्गे (पुत्री), शांता दुग्गे (पुत्री) को छोड़ गये।

श्री राजेष मरकाम पिता श्री फुलसिंह मरकाम का जन्म दिनांक 09.08.1976 को हुआ था। इनकी प्राथमिक षिक्षा कक्षा 05वीं तक प्राथमिक शाला साईकुण्डा, माध्यमिक षिक्षा 08वीं तक पूर्व माध्यमिक शाला दुधावा एवं हाईस्कूल की षिक्षा कक्षा 12वीं तक शासकीय उ0मा0 विद्यालय दुधावा में प्राप्त किये। षिक्षा उपरांत पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर भर्ती होकर प्र0आर0 के पद पर पदोन्नत होकर थाना बड़गांव में पदस्थापना के दौरान दिनांक 10.05.2007 को नक्सलियों द्वारा ग्राम छिंदपाल एवं कोण्डे के मध्य बम विस्फोट कर अंधाधुंध फायर किये जिसमें श्री राजेष मरकाम शहादत को प्राप्त हुये।

श्री जयसिंह नेताम का जन्म दिनांक 18.05.1951 को हुआ था। इन्होने 05वीं प्रा0 शाला बरदेभाटा कांकेर 12वीं नरहरदेव उ0मा0 वि0 कांकेर में प्राप्त किये। षिक्षा उपरान्त पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर भर्ती होकर थाना कोयलीबेड़ा तैनाती के दौरान दिनांक 10.02.2008 को नक्सलियों द्वारा हमला किया गया इस घटना में श्री जयसिंह नेताम शहादत को प्राप्त हुये। अपने पीछे अपनी (पत्नि) श्रीमती उर्मिला नेताम व रेखा नेताम (पुत्री), कंचन नेताम (पुत्री) को छोड़ गये।

श्री अजय कुमार जन्म दिनांक 01.06.1979 को हुआ था। इन्होने 05 वीं की प्राथमिक षिक्षा ग्राम किरवई, 08वीं की माध्यमिक षिक्षा ग्राम डिमरबेड़ा जगदलपुर एवं हाईस्कूल कक्षा 12वीं की षिक्षा जगदलपुर में प्राप्त किये। षिक्षा उपरान्त पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर भर्ती होकर प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नत हुये। थाना कोयलीबेड़ा तैनाती के दौरान दिनांक 10.02.2008 को नक्सलियों द्वारा हमला किया गया जिस घटना मे श्री अजय कुमार शहादत को प्राप्त हो गये। अपने पीछे श्रीमती मधुबाला शर्मा (पत्नि), कृष्णकांत शर्मा (पुत्र) को छोड़ गये
श्री श्यामलाल अम्बाले का जन्म 04.01.1956 हुआ था। इन्होने प्राथमिक षिक्षा कक्षा 05वीं तक प्रा0 षाला काड़े, एवं माध्यमिक एवं हाईस्कूल की षिक्षा 08वीं से 12वीं तक षा0उ0मा0वि0 डौण्डी में प्राप्त किये। षिक्षा उपरान्त पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर भर्ती होकर प्र0आर एवं सहायक उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नत हुये। थाना बड़गांव में तैनाती के दौरान दिनांक 08.05.2018 को नक्सलियो द्वारा गस्त सर्चिंग पर रवाना पुलिस पार्टी पर हमला किया गया उक्त घटना मे श्री श्यामलाल अम्बाले शहादत को प्राप्त हुये। अपने पीछे अपना परिवार श्रीमती मानदेवी अम्बाल (पत्नि) व सुरेश कुमार (पुत्र), भुपेन्द्र कुमार (पुत्र) को छोड़ गयें।
श्री सगराम सलाम का जन्म 25.01.1966 को हुआ था। इन्होने प्राथमिक षिक्षा कक्षा 5वीं तक प्रा0 शाला रामपुर जुनवानी माध्यमिक षिक्षा कक्षा 08वीं तक पूर्व मा0षाला भर्रीपारा जुनवानी में एवं हाईस्कुल की षिक्षा कक्षा 12वीं तक शा0उ0मा0वि0 नरहरदेव कांकेर में प्राप्त किये। षिक्षा उपरान्त पुलिस विभाग में भर्ती होकर थाना बडगांव तैनाती के दौरान दिनांक 08.05.2008 को नक्सलियो द्वारा गस्त सर्चिंग पर रवाना पुलिस पार्टी पर हमला किया गया उक्त घटना में श्री सगराम सलाम शहादत को प्राप्त हुये। अपने पीछे श्रीमती बीनू सलाम (पत्नि) व डाली सलाम (पुत्री), उमा सलाम (पुत्री), तरूण सलाम (पुत्र) अपने पीछे छोड़ गये।
श्री माहूलाल का जन्म 20.02.1954 हुआ था। षिक्षा प्राप्त करने के उपरान्त पुलिस विभाग में दिनांक 02.05.1974 में आरक्षक के पद पर भर्ती होकर दिनांक   01.09.1987 को प्र0आर, दिनांक 19.12.2002 को एपीसी तथा दिनांक 01.03.2008 को पीसी के पद पर पदोन्नत हुये। सीएएफ प्रथम वाहिनी ‘‘सी’’ कंपनी का थाना बड़गांव में तैनाती के दौरान दिनांक 08.05.2008 को नक्सलियो द्वारा गस्त सर्चिंग पर रवाना पुलिस पार्टी पर हमला किया गया उक्त घटना मे श्री माहूलाल शहादत को प्राप्त हुये। अपने पीछे अपना परिवार श्रीमती दुजिया बाई (पत्नि) व संगीता पुत्री (वर्तमान में 07वी वाहिनी सीएएफ में एएसआईएम के पद पर पदस्थ है।), दीपा (पुत्री), दिलीप (पुत्र), प्रमिला (पुत्री) को छोड़ गयें।
श्री तुलसीराम कोर्राम का जन्म दिनांक 10.04.1968 को हुआ था। इन्होने प्राथमिक षिक्षा कक्षा 05वीं तक प्रा0 शाला अर्जूनपल्ली, माध्यमिक षिक्षा कक्षा 08वीं तक पूर्व मा0षाला मदेड़  एवं कक्षा 10वीं तक शा0उ0 मा0वि0 भोपाल पट्नम जिला बीजापुर में प्राप्त किये। षिक्षा उपरान्त पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर भर्ती होकर प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नत हुये। थाना पखांजूर में तैनाती के दौरान दिनांक 14.01.2009 को नक्सलियों द्वारा रोड ओपनिंग/एरियाडॉमिनेषन पर रवाना पुलिस पार्टी पर हमला किये। उक्त घटना मे श्री तुलसीराम कोर्राम शहादत को प्राप्त हुये। अपने पीछे श्रीमती राधा कोर्राम (पत्नि) व बच्चें को छोड़ गये।

 

श्री रघुराज सिंह कुशवाहा का जन्म दिनांक 25.06.1977 को हुआ था। इन्होने कक्षा 10वीं तक षिक्षा उ0मा0वि0 ईटावा उ0प्र0 जवाहरलाल आईसी चक्रनगर ईटावा से प्राप्त किये। षिक्षा उपरान्त पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर भर्ती होकर थाना पखांजूर में तैनाती के दौरान दिनांक 14.01.2009 को नक्सलियों द्वारा रोड ओपनिंग/एरियाडॉमिनेषन पर रवाना पुलिस पार्टी पर हमला किये। उक्त घटना मे श्री रघुराज सिंह कुषवाहा शहीद हो गये। अपने पीछे अपनी पत्नि श्रीमती नीलम कुशवाहा व राहुल कुमार (पुत्र), कु. निधि (पुत्री) को छोड़ गये।    

श्री अश्वन कुमार उईके का जन्म 07.05.1979 को हुआ था। इन्होने प्राथमिक एवं माध्यमिक षिक्षा 05वीं से 08वीं तक  ग्राम जामसरारकला एंव 10वीं तक ग्राम डोंगरगांव हाईस्कूल में प्राप्त किये। षिक्षा उपरान्त पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर भर्ती हुये। जिला कांकेर में गठित डीआरजी स्क्वाड में पदस्थापना के दौरान दिनांक 10.05.2009 को गस्त सर्चिग हेतु के दौरान ग्राम मांदागिरी पहाड़ी जिला धमतरी के पास नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी पर हमला किये। उक्त घटना में श्री अष्वन कुमार उईके शहादत को प्राप्त हुये।

श्री राजेश कुमार गुनेन्द्र का जन्म 14.01.1978 को हुआ था। इन्होने प्राथमिक एवं माध्यमिक षिक्षा कक्षा 05वीं से 08वीं तक ग्राम भर्रीटोला एवं हाईस्कूल की षिक्षा कक्षा 12वीं तक शा0 हाईस्कूल डौण्डी जिला दुर्ग में प्राप्त कर षिक्षा उपरान्त पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर भर्ती हुये। जिला कांकेर में गठित डीआरजी स्क्वाड में पदस्थापना के दौरान दिनांक 10.05.2009 को गस्त सर्चिग हेतु के दौरान ग्राम मांदागिरी पहाड़ी जिला धमतरी के पास नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी पर हमला किये। उक्त घटना में श्री राजेष कुमार गुनेन्द्र शहादत को प्राप्त हुये।  अपने पीछे श्रीमती सीमा गुनेन्द्र (पत्नि) व कु. वंदना (पुत्री), कु. डिम्पल (पुत्री) को छोड़ गये।

श्री हेमंत सोम का जन्म 07.08.1966 को हुआ था। इन्होने कक्षा 05वीं से 12वीं तक की षिक्षा सिंगी ऋषि हाईस्कूल ग्राम नगरी जिला धमतरी से प्राप्त किये। षिक्षा उपरान्त पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर भर्ती हुये। जिला कांकेर में गठित डीआरजी स्क्वाड में पदस्थापना के दौरान दिनांक 10.05.2009 को गस्त सर्चिग हेतु के दौरान ग्राम मांदागिरी पहाड़ी जिला धमतरी के पास नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी पर हमला किये। उक्त घटना में श्री हेमंत सोम शहादत को प्राप्त हुये। अपने पीछे श्रीमती दुर्गेश नंदनी सोम (पत्नि) व कुणाल सोम (पुत्र), भुपेन्द्र सोम (पुत्र) को छोड़ गये।
श्री यशवंत साहू का जन्म दिनांक 07.06.1977 को हुआ था। इन्होने प्राथमिक षिक्षा कक्षा 05वीं तक प्रा0 शाला बाबुदबेना, माध्यमिक षिक्षा कक्षा 08वीं तक पूर्व मा0षाला पोटगांव, हाईस्कूल की षिक्षा कक्षा 12वीं तक शा0उ0मा0वि0 धनेलीकन्हार एवं बी0ए0, एम0ए0 की षिक्षा पी0जी0 कालेज कांकेर से प्राप्त किये। षिक्षा उपरान्त पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर भर्ती होकर प्र.आर. के पद तक पदोन्नत हुये। जिला कांकेर में गठित डीआरजी स्क्वाड में पदस्थापना के दौरान दिनांक 10.05.2009 को गस्त सर्चिग हेतु के दौरान ग्राम मांदागिरी पहाड़ी जिला धमतरी के पास नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी पर हमला किये। उक्त घटना में श्री यषवंत साहू शहादत को प्राप्त हुये। अपने पीछे श्रीमती सत्या साहू (पत्नि) व यशस्वी साहू (पुत्री), चन्द्रवर साहू (पुत्र) को छोड़ गये।

श्री महेन्द्र कुमार साहू का जन्म दिनांक 13.06.1986 में हुआ था। इन्होने प्राथमिक षिक्षा कक्षा 05वीं तक प्रा0 शाला नगरी जिला धमतरी, माध्यमिक षिक्षा कक्षा 08वीं तक पूर्व मा0षाला सारवंडी दुधावा जिला- कांकेर एवं हाईस्कूल की षिक्षा कक्षा 12वीं तक उ0मा0षाला दुधावा जिला- कांकेर में प्राप्त किये। षिक्षा उपरान्त पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर भर्ती हुये। जिला कांकेर में गठित डीआरजी स्क्वाड में पदस्थापना के दौरान दिनांक 10.05.2009 को गस्त सर्चिग हेतु के दौरान ग्राम मांदागिरी पहाड़ी जिला धमतरी के पास नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी पर हमला किये। उक्त घटना में श्री महेन्द्र कुमार साहू शहादत को प्राप्त हुये।

श्री टोमनसिंह ओटी का जन्म दिनांक 12.02.1979 को हुआ था। इन्होने प्राथमिक षिक्षा कक्षा 05वीं तक प्रा0 शाला ग्राम पतोरा एवं कक्षा 08वीं से 10वीं तक की षिक्षा ग्राम महरूम जिला राजनांदगांव में प्राप्त किये। षिक्षा उपरान्त पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर भर्ती हुये। जिला कांकेर में गठित डीआरजी स्क्वाड में पदस्थापना के दौरान दिनांक 10.05.2009 को गस्त सर्चिग हेतु के दौरान ग्राम मांदागिरी पहाड़ी जिला धमतरी के पास नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी पर हमला किये। उक्त घटना में श्री टोमनसिंह ओटी शहादत को प्राप्त हुये। अपने पीछे श्रीमती अनुसुईया ओटी (पत्नी) को छोड़ गये।
श्री धर्मेन्द्र साहू का जन्म दिनांक 20.10.1986 को हुआ था। इन्होने प्राथमिक षिक्षा कक्षा 05वीं तक प्रा0 शाला भिलाई, माध्यमिक षिक्षा कक्षा 08वीं तक मा0षाला जगदलपुर, कक्षा 10वीं तक की षिक्षा हाई स्कूल जगदलपुर एवं कक्षा 12वीं तक की षिक्षा सरस्वती षिषु मंदिर कंगोली में प्राप्त किये। षिक्षा उपरान्त पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर भर्ती हुये। जिला कांकेर में गठित डीआरजी स्क्वाड में पदस्थापना के दौरान दिनांक 10.05.2009 को गस्त सर्चिग हेतु के दौरान ग्राम मांदागिरी पहाड़ी जिला धमतरी के पास नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी पर हमला किये। उक्त घटना में श्री धर्मेन्द्र साहू शहादत को प्राप्त हुये।
श्री संतोष नेताम का जन्म दिनांक 19.11.1981 को हुआ था। इन्होने प्राथमिक षिक्षा कक्षा 05वीं तक प्रा0षाला गागरा, माध्यमिक षिक्षा कक्षा 08वीं तक पूर्व मा0 शाला कंडेल एवं 12वीं तक की षिक्षा हाईस्कूल ग्राम छाती पुरूर में प्राप्त किये। षिक्षा उपरान्त पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर भर्ती हुये। जिला कांकेर में गठित डीआरजी स्क्वाड में पदस्थापना के दौरान दिनांक 10.05.2009 को गस्त सर्चिग हेतु के दौरान ग्राम मांदागिरी पहाड़ी जिला धमतरी के पास नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी पर हमला किये। उक्त घटना में श्री संतोष नेताम शहादत को प्राप्त हुये।
श्री राधेश्याम नागवंशी का जन्म दिनांक 25.07.1976 को हुआ था। इन्होने कक्षा 05वीं से 10वीं तक की षिक्षा ग्राम सिंगपुर जिला धमतरी मे एवं कक्षा 12वीं की षिक्षा प्राईवेट परीक्षा के माध्यम से धमतरी में प्राप्त किया। षिक्षा उपरान्त पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर भर्ती हुये। जिला कांकेर में गठित डीआरजी स्क्वाड में पदस्थापना के दौरान दिनांक 10.05.2009 को गस्त सर्चिग हेतु के दौरान ग्राम मांदागिरी पहाड़ी जिला धमतरी के पास नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी पर हमला किये। उक्त घटना में श्री राधेष्याम नागवंषी शहादत को प्राप्त हुये। अपने पीछे श्रीमती शकुन्तला नागवंशी (पत्नि) व सौरभ नागवंशी (पुत्र), रीतेश नागवंषी (पुत्र) को छोड़ गये।
श्री कौशल किशोर तिवारी का जन्म दिनांक 30.06.1986 को हुआ था। इन्होने प्राथमिक शिक्षा 05वीं तक प्रा0पा0 शाला कोरर, 08वीं तक की शिक्ष पूर्व मा0शाला ग्राम हाटकर्रा,  10वीं की शिक्षा शा0 उ0मा0 वि0 ग्राम कोरर एवं 12वीं तक की शिक्षा शा0उ0मा0वि0 ग्राम धनेलीकन्हार जिला कांकेर में प्राप्त किया। शिक्षा उपरान्त पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर भर्ती हुये। जिला कांकेर में गठित डीआरजी स्क्वाड में पदस्थापना के दौरान दिनांक 10.05.2009 को गस्त सर्चिग हेतु के दौरान ग्राम मांदागिरी पहाड़ी जिला धमतरी के पास नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी पर हमला किये। उक्त घटना में श्री कौशल किशोर तिवारी शहादत को प्राप्त हुये।
श्री अमित कुमार नेताम पिता का जन्म दिनांक 13.07.1983 को हुआ था। इन्होने प्राथमिक षिक्षा कक्षा 05वीं एवं 08 वीं तक  ग्राम खरथा जिला- कांकेर एवं कक्षा 12वीं तक की षिक्षा जिला जगदलपुर में प्राप्त किये। षिक्षा उपरान्त पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर भर्ती हुये। जिला कांकेर में गठित डीआरजी स्क्वाड में पदस्थापना के दौरान दिनांक 10.05.2009 को गस्त सर्चिग हेतु के दौरान ग्राम मांदागिरी पहाड़ी जिला धमतरी के पास नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी पर हमला किये। उक्त घटना में श्री अमित कुमार नेताम शहादत को प्राप्त हुये।
श्री शिवकुुमार मण्डावी का जन्म दिनांक 15.02.1959 को हुआ था। इन्होने प्राथमिक षिक्षा कक्षा 05वीं तक प्राथमिक शाला गोविदंपुर एवं 11वीं तक की षिक्षा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर में हुई। पुलिस विभाग मंे आरक्षक के पद पर भर्ती होकर प्रधान आरक्षक एवं सहायक उप निरीक्षक के पद तक पदोन्नत हुये। थाना बांदे में पदस्थापना के दौरान दिनांक 12.06.2010 को बांदे साप्ताहिक बाजार मे सूचना संकलन के दौरान नक्सलियों द्वारा गोली मारने से श्री षिवकुमार मण्डावी शहादत को प्राप्त हुये। अपने पीछे  श्रीमती सिरमो मण्डावी (पत्नि) व तिलक कुमार मण्डावी (पुत्र), कु. सिबा मण्डावी (पुत्री), कु. रूचि मण्डावी (पुत्री) को छोड़ गये।
श्री विष्णुराम लेड़िया का जन्म 02.09.1987 को हुआ था। इन्होने प्राथमिक षिक्षा कक्षा 05वीं तक प्रा0षाला ग्राम बोगर एवं 08वी से 12वीं तक की षिक्षा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ग्राम सम्बलपुर जिला कांकेर में प्राप्त किये। पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर भर्ती हुये। थाना दुर्गकोंदल पदस्थापना के दौरान दिनांक 29.08.2010 को गस्त सर्चिग/रोड ओपनिंग के दौरान भुस्की पहाडी के पास नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी पर हमला किये। उक्त घटना में श्री विष्णु राम लेड़िया शहादत को प्राप्त हुये।
श्री वासुदेव ध्रुव का जन्म दिनांक 25.12.1978 को हुआ था। इनहोने कक्षा 05वीं से 08वीं तक की षिक्षा ग्राम घठुला जिला धमतरी एवं कक्षा 12वीं तक की षिक्षा ग्राम सिहावा जिला धमतरी में प्राप्त किये। पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर भर्ती हुये। थाना आमाबेड़ा में पदस्थापना के दौरान 26.12.2010 को ग्राम छोटेतेवड़ा में नक्सलियों द्वारा मारकर हत्या करने से श्री वासुदेव ध्रुव शहादत को प्राप्त हुये। अपने पीछे श्रीमती इन्दुलता धु्रव (पत्नि) व कु. लियोगिनी धुव (पुत्री) को छोड़ गये।   
श्री अंजोर सिंह का जन्म दिनांक 05.03.1969 को हुआ था। इन्होने कक्षा 08वीं तक की षिक्षा पूर्व मा0षा0 राघोनवागांव जिला दुर्ग में प्राप्त किये। पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर भर्ती होकर प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नत हुये। थाना बांदे में पदस्थापना के दौरान दिनांक 05.05.2011 को सूचना संकलन के दौरान ग्राम राउतपारा बांदे में नक्सलियों द्वारा गोली मारने से श्री अंजोर सिंह यादव शहादत को प्राप्त हो गये। अपने पीछे श्रीमती डिलेश्वरी यादव (पत्नि) व कु. भूमिका यादव (पुत्री), कु. अर्चना यादव (पुत्री), कु. हर्षा यादव (पुत्री) को छोड गये।
श्री दिलीप कुमार सिन्हा का जन्म दिनांक 08.08.1967 को  हुआ था। इन्होने कक्षा 05वीं तक की षिक्षा प्राथमिक शाला पेन्ड्रावन, 08वीं तक की षिक्षा पूर्व माध्यमिक षाला अभनपुर एवं 12वीं तक की षिक्षा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरोना में प्राप्त किये। षिक्षा उपरांत पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर भर्ती होकर प्रधान आरक्षक एवं सहायक उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नत हुये। थाना बांदे में पदस्थापना के दौरान दिनांक 13.05.2012 सूचना संकलन के दौरान नक्सलियांे द्वारा गोली मारने से श्री दिलीप कुमार सिन्हा शहादत को प्राप्त हुये। अपने पीछे  श्रीमती सुशीला सिन्हा (पत्नि), नितेष कुमार सिन्हा (पुत्र), दुष्यंत कमार सिन्हा (पुत्र), कु. लीना सिन्हा (पुत्री), कु. बबली सिन्हा (पुत्री) को छोड़ गये।    
श्री संतोष कुमार एक्का का जन्म दिनांक 01.04.1978 को  हुआ था। इन्होने कक्षा षिक्षा 05वीं तक की षिक्षा प्राथमिक शाला सदर अंबिकापुर, 08वीं तक की षिक्षा पूर्व माध्यमिक शाला पु0ला0अंबिकापुर, 12वीं तक की षिक्षा हा0से0 स्कूल अंबिकापुर में एवं स्नातक/स्नाकोत्तर की षिक्षा उपरांत पुलिस विभाग में उप निरीक्षक के पद पर भर्ती हुये । थाना प्रभारी ताड़ोकी के पद पर पदस्थापना के दौरान दिनांक 26,27.04.2013 की रात्रि को गस्त सर्चिग के दौरान ग्राम कोलर मेढकी नदी पहाडी के पास नक्सलियों द्वारा आईईडी विस्फोट एवं अंधाधुंध फायर करने से श्री संतोष कुमार एक्का षहादत को प्राप्त हुये। अपने पीछे श्रीमती रंजिता एक्का (पत्नि) व कु. भार्गवी एक्का (पुत्री) को छोड़ गये।     
श्री अलीराम उसेण्डी का जन्म दिनांक 01.06.1974 को हुआ था। इन्होने प्राथमिक षिक्षा कक्षा 05वीं तक प्रा0 शाला कोसरोण्डा एवं 08वीं तक की षिक्षा पूर्व मा0 शाला कोलर में प्राप्त किये। शिक्षा उपरांत पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर भर्ती हुये एवं प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नत हुये। थाना ताड़ोकी में पदस्थापना के दौरान दिनांक 26,27.04.2013 की रात्रि को गस्त सर्चिग के दौरान ग्राम कोलर मेढकी नदी पहाडी के पास नक्सलियों द्वारा आईईडी विस्फोट एवं अंधाधुंध फायर से गोली लगने से श्री अलीराम उसेण्डी शहादत को प्राप्त हुये। अपने पीछे  श्रीमती मंगलदई उसेण्डी (पत्नि) व किशोर कुमार उसेण्डी (पुत्र), अशोक कुमार उसेण्डी (पुत्र), कु. रिद्धि उसेण्डी (पुत्री), कु. सिद्धि उसेण्डी (पुत्री) को छोड़ गये।
श्री अविनाश शर्मा का जन्म दिनंाक 01.07.1981 को हुआ था। इन्होने कक्षा 05वीं से 10वीं तक की षिक्षा शासकीय हायर सेकेण्ड्री स्कूल मरवाली बिलासपुर, 12वीं तक की षिक्षा मिषन हायर सेकेण्ड्री स्कूल बिलासपुर एवं बीएससी स्नातक की षिक्षा डीएलएस कॉलेज बिलासपुर में प्राप्त किये। षिक्षा उपरांत उप निरीक्षक के पद पर भर्ती हुये। थाना प्रभारी बांदे के पद पर पदस्थापना के दौरान दिनांक 02.02.2015 को हमराह स्टाफ सूचना संकलन पर रवाना हुये थे नक्सलियों द्वारा ग्राम हवलबरस से करीब 01 किमी आगे जंगल पहाडी के पास पुलिस-नक्सली मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से श्री अविनाष शर्मा शहादत को प्राप्त हो गये।
श्री बैजूराम पोटाई का जन्म दिनांक 10.04.1976 को हुआ था। इन्होने कक्षा 05 वीं तक की षिक्षा प्राथमिक शाला कोयलीबेड़ा में प्राप्त किये। सहायक आरक्षक के पद भर्ती हुये। थाना कोयलीबेड़ा में पदस्थापना के दौरान दिनांक   02.12.2015 को नक्सली गस्त सर्चिग के दौरान कोयलीबेड़ा मरकानार के बीच नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी पर हमला किये। उक्त घटना में श्री बैजूराम पोटाई शहादत को प्राप्त हो गये। अपने पीछे श्रीमती जगोतिन पोटाई (पत्नि) व रमीला पोटाई (पुत्री), कैलाष पोटाई (पुत्र), अजय पोटाई (पुत्र) को छोड़ गये।
श्री संत कुमार नेताम का जन्म दिनांक 10.06.1987 को हुआ था। इन्होने कक्षा 05 वीं एवं 08 वीं तक की षिक्षा पूर्व माध्यमिक शाला डुमरपानी थाना नरहरपुर में प्राप्त किया। षिक्षा उपरांत आरक्षक के पद पर भर्ती हुये। थाना कोयलीबेड़ा पदस्थापना के दौरान दिनांक 02.12.2015 को  गस्त सर्चिग के दौरान ग्राम कोयलीबेड़ा मरकानार के बीच नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी पर हमला किये जाने से संत कुमार नेताम घायल हो गये जो रायपुर में ईलाज के दौरान दिनांक 18.01.2016 को शहादत को प्राप्त हुये।
मोहित पटेल उर्फ सुरज मण्डावी का जन्म दिनांक  13.05.1985 को हुआ था वर्ष 2002-2013 तक नक्सल संगठन में सक्रिय रहे। नक्सलियों की खोखली विचारधारा, शोषण, अत्याचार से तंग आकर एवं शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर दिनांक 28.04.2014 को पुलिस अधीक्षक कांकेर के समक्ष आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पण उपरांत पुलिस विभाग में गोपनीय सैनिक के पद पर कार्य किया। गोपनीय सैनिक के पद पर रहते हुये नक्सलियों के विरुद्ध संचालित अभियान के दौरान अपने सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य करने के फलस्वरूप दिनांक   23.06.2017 को गोपनीय सैनिक से आरक्षक के पद पर पदोन्नत हुये। दिनांक 03.11.2017 को थाना छोटेबेठिया क्षेत्रांतर्गत ग्राम झारावाही पहाड़ी के पास नक्सलियों से मुकाबला करते हुये मोहित पटेल उर्फ सुरज मण्डावी शहादत को प्राप्त हुये। अपने पीछे श्रीमति सुखबती मण्डावी (पत्नि) व दिव्यांष पटेल (पुत्र) को छोड़ गये।
श्री सुकलू राम दुग्गा का जन्म 13.04.1984 को हुआ था। षिक्षा प्राप्त करने के उपरांत गोपनीय सैनिक में सेवा प्रदान किया बाद दिनांक 07.09.2015 को पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर भर्ती होकर थाना परतापुर में पदस्थ था। दिनांक 30.01.2021 को ग्राम सलियापारा परतापुर मुर्गा बाजार के पास नक्सलियों द्वारा गोली मारकर हत्या किये। उक्त घटना में श्री सुकलू राम दुग्गा षहादत को प्राप्त हुये। अपने पीछे अपना परिवार श्रीमति षंति बाई पत्नि व आषोक (पुत्र), षनि (पुत्र), राधिका (पुत्री), राधा (पुत्री)

 अन्य सुरक्षा बलों से शहीद जवानों की जानकारी

Click here