जिला पुलिस बल कांकेर में पदक से सम्मानित अधि0/कर्म0 की जानकारी |
---|
![]() |
दिनॉंक 29.08.2010 को थाना दुर्गुकोंदल क्षेत्रांतर्गत से ग्राम भुस्की में हुये पुलिस नक्सली मठभेड़ में अदम्य साहस का परिचय देते हुये शहीद हो गये। |
![]() |
दिनांक 13.08.2014 को ग्राम घुमसीमुण्डा थाना क्षेत्र अंतागढ़ में हुये पुलिस नक्सली मुठभेड़ मे किसकोड़ो एरिया कमेटी का 01 नक्सली जयराम उर्फ जितरू को बांये हाथ की कलाई एवं बांये जांघ में गोली लगने से घायल होकर गिरने पश्चात् हथियार सहित पकड़ा गया। उसके पास से एक नग AK47 रायफल और 25 राउण्ड, तथा घटनास्थल से AK47 के 10 राउंड, एक नग देशी कट्टा और 07 राउण्ड बरामद करने के फलस्वरूप। |
![]() |
दिनांक 13.08.2014 को ग्राम घुमसीमुण्डा थाना क्षेत्र अंतागढ़ में हुये पुलिस नक्सली मुठभेड़ मे किसकोड़ो एरिया कमेटी का 01 नक्सली जयराम उर्फ जितरू को बांये हाथ की कलाई एवं बांये जांघ में गोली लगने से घायल होकर गिरने पश्चात् हथियार सहित पकड़ा गया। उसके पास से एक नग AK47 रायफल और 25 राउण्ड, तथा घटनास्थल से AK 47 के 10 राउंड, एक नग देशी कट्टा और 07 राउण्ड बरामद करने के फलस्वरूप। |
![]() |
1. दिनॉक 19.01.2013 को थाना बांदे क्षेंत्रांतर्गत ग्राम भुरभुसी में हुये पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में बडगांव एलजीएस डिप्टी कमाण्डर सुमित्रा बाई एवं नक्सली सनौती को मार गिराने के फलस्वरूप एवं 2. दिनॉंक 02.02.2015 को ग्राम हवलबरस के पास मोटर सायकल पेट्रोलिंग पार्टी पर हुये नक्सली हमला का बहादुरी पूर्वक सामना करते हुये अपने जवानों एवं उनके हथियारों का रक्षा करते हुये शहीद हो गये। |
![]() |
थाना आवापल्ली जिला बीजापुर के ग्राम कमारगुड़ा, कोटेमगुड़ा, छोटे पुन्नुर एवं बड़े पुन्नुर में बड़ी संख्या में नक्सली होने की आसूचना की दस्दीक व नक्सली गस्त सर्चिंग पर दिनॉंक 13.02.2015 को श्री के0एल0 ध्रुव पुलिस अधीक्षक बीजापुर के हमराह निरीक्षक लक्ष्मण केवट व अन्य 98 पुलिस बल रवाना हुये। पुलिस पार्टी ग्राम छोटे पुन्नुर के जंगल में हुये पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में अदस्य साहस एवं वीरता का परिचय दने के फलस्वरूप |
![]() |
दिनांक 02.07.2018 को पुलिस पार्टी गस्त सर्चिंग के दौरान ग्राम-मुरेहापदर, सोनपुर, दोन्दरबेड़ा, बरेहाबेड़ा एवं कादर जिला नारायणपुर नदी, पहाड़ एवं जंगल के रास्ते गस्त सर्चिंग करते हुये दिनॉंक 03.07.2018 को रात्रि मुकाम रहे। दि0 04.07.2018 को प्रातः पुलिस पार्टी ग्राम बालेबेड़ा की ओर रवाना हुई थी कि घात लगाकर बैठे वर्दीधारी नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी को मारने व हथियार लूटने की नीयत से अंधाधूंध फायरिंग किया गया। पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्त्थ जवाबी फायरिंग करना पड़ा। उक्त मुठभेड़ में पुलिस पार्टी द्वारा 02 वर्दीधारी नक्सली को मार गिराया गया। घटना स्थल का बारिकी से सर्चिंग करने पर अमेरिका मेड हथियार बरामद किया गया। |