
पुलिस अधीक्षक कांकेर द्वारा अतिसंवेदनशील नक्सल प्रभावित थाना कोयलीबेड़ा क्षेत्र का भ्रमण एवं निरीक्षण
*पुलिस अधीक्षक कांकेर द्वारा अतिसंवेदनशील नक्सल प्रभावित थाना कोयलीबेड़ा क्षेत्र का भ्रमण एवं निरीक्षण
*लगातार बारिश से इस दुर्गम क्षेत्र के क्षतिग्रस्त पुल.पुलिया का स्वंय उपस्थित रहकर कराये मरम्मत
*क्षेत्र के आम नागरिकए स्कूली छात्र.छात्राओं से हुये रूबरू
*थाना/कैम्प में तैनात डीआरजी, बस्तर फाईटर्स, बीएसएफ के जवानों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुनकर तत्काल समाधान कर बेहतर नक्सल ऑपरेशन हेतु प्रोत्साहित किये।
दिनांक 08-09-2023 को श्री दिव्यांग पटेल भा०पु०से० पुलिस अधीक्षक कांकेर द्वारा जिला मुख्यालय से लगभग 150 किलोमीटर दूर नक्सल प्रभावित अतिसंवेदनशील थाना कोयलीबेड़ा क्षेत्र का मोटर सायकल से भ्रमणध्निरीक्षण किया गया। भ्रमण के दौरान थाना कोयलीबेड़ा क्षेत्रांतर्गत 30वीं वाहिनी बीएसएफ कैम्प चिलपरस का निरीक्षण किये। लगातार बारिश से इस दुर्गम क्षेत्र के क्षतिग्रस्त पुल.पुलिया का निरीक्षण कर तत्काल स्वंय उपस्थित रहकर मरम्मत कराये एवं क्षेत्र के आम नागरिको,स्कूली छात्र/छात्राओं से मिलकर उनका हाल.चाल जाना। थाना/कैम्प कोयलीबेड़ा,थाना सिकसोड़,थाना अंतागढ़,थाना आमाबेड़ा का निरीक्षण कर थाना/बीएसएफ कैम्प में तैनात डीआरजी,बस्तर फाईटर्स, पुलिस,बीएसएफ के अधिकारी/कर्मचारियों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना साथ ही उनकी समस्या सुनकर समस्या का तत्काल निराकरण किये। पुलिस/बीएसएफके अधिकारी/कर्मचारियों को नक्सलियों के विरुद्ध संचालित अभियान एवं क्षेत्र में चल रहे विकास के कार्य की सुरक्षा के संबंध में आवश्यक दिशा.निर्देश देकर अच्छा कार्य करने प्रोत्साहित किया। इस दौरान श्री रमेश राम सेनानी 30वीं वाहिनी बीएसएफएश्री खोमन सिन्हा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतागढ़ एवं बीएसएफध्जिला बल के अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।
- Log in to post comments