Skip to main content

फर्जी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक कांकेर श्री दिव्यांग पटेल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री, अविनाश ठाकुर एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री मोहसिन खान के पर्यवेक्षण में थाना कांकेर पुलिस ने कांकेर न्यायालय में फर्जी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी गणो को गिरफ्तार किया है मामले का विवरण इस प्रकार है कि प्रशासनिक अधिकारी न्यायालय कांकेर द्वारा थाना कांकेर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि संदेही विनय नेताम पिता गोपाल नेताम निवासी चनियागांव जिला कोंडागांव ने न्यायलय में नियुक्ति हेतु ट्रांसफर लेटर लेकर दिनांक 21/09/2023 को उपस्थित हुआ था संदेही से उक्त नियुक्ति पत्र के संबंध में पूछताछ करने पर संतोषजनक जवाब नहीं दिया था नियुक्ति पत्र के संबंध में जांच कराए जाने पर उक्त नियुक्ति पत्र फर्जी होना पाया गया रिपोर्ट पर थाना कांकेर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था विवेचना के दौरान संदेही से पूछताछ किया गया जिसमें ज्ञात हुआ कि मार्च 2022 में न्यायालय में वाहन चालक के पद पर नियुक्ति के संबंध में सुंदर लाल सोरी निवासी फरसगांव , जगदलपुर निवासी सोनाधार सेठिया, जिला जांजगीर निवासी राजू रात्रे एवं चंद्र प्रकाश जोशी निवासी जांजगीर के साथ मिलकर आपराधिक षडयंत्र कर नौकरी के लिए फर्जी प्रमाण पत्र तैयार कर प्रस्तुत किया था, तथा आरोपियों ने पूछताछ में जानकारी दिया है कि उन्होंने अन्य व्यक्तियों को भी इस प्रकार झांसा देकर नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी किया है, फर्जी नियुक्ति पत्र दिया है एवं 10 लख रुपए से अधिक के रकम धोखाधड़ी कर ले लिया है मामले में अन्य संलिप्त लोगों के संबंध में विवेचना की जा रही है , जिनके विरुद्ध संलिप्तता प्रमाणित होने पर वैधानिक कार्यवाही किया जाएगा। आरोपी विनय नेताम पिता गोपाल नेताम उम्र 20 वर्ष निवासी चनियागांव, राजू रात्रे पिता सुधाराम उम्र 28 निवासी ग्राम बिर्रा जिला जांजगीर, सोनाधार सेठिया पिता बाली राम सेठिया उम्र 40 वर्ष निवासी धरमपुरा जगदलपुर एवं आरोपी सुंदर लाल सोरी पिता गसनू सोरी निवासी कोटवेल फरासगांव को दिनांक 30/09/23 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।